Upload your first video on youtube, tital, description, thumbnail, I botton Setting, end Screen, how to upload video in youtube, how to upload my video to youtube, how to upload video to youtube from phone
यूट्यूब पर तो आपने चैनल बना लिया ! लेकिन क्या आप विडियो अपलोड करना जानते है ? अगर नही ! तो यहां आपको उसकी पूरी जानकारी दी गई है.
Video uploding process on Youtube यूट्यूब पर विडियो अपलॉड करें ऐसे
अपने लैपटॉप या मोबाइल में Chrome ब्राउजर को Open करके Youtube को Open कर ले. अपने चैनल पर विडियो अपलॉड करने के लिए Youtube में अपना email id और पासवर्ड डालकर Sing-in कर लें. Sign-in करने के बाद आप अपने Account में Log-in हो जाएगे. अब अपने चैनल में जाए और दांए टॉप पर एक एरो का निशान नजर आएगा, उसे टैप करें.
![]() |
अब आपके सामने फाइल सेलेक्ट करने का ऑपशन आएगा. जिस विडियो को अपने चैनल पर अपलॉड करना हो उसे सेलेक्ट करे.
इसके बाद आपकी विडियो आपके चैनल पर अपलॉड के लिए तैयार हो जाएग. लेकिन उससे पहले आपके विडियो की टाइटल, आपका विडियो किस टॉपिक पर है, उसका डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखे.
अपने विडियो को Youtube के सर्च List में लाने के लिए Tages का इस्तेमाल करें. ये आपके विडियो को रेंक करने में मदद करेगा. टैग्स मेंं 500 की-वर्ड लिख सकते है इसका पूरा इस्तेमाल करें. आपका विडियो किस टॉपिक पर है, वो Tital पहलेे youtube में सर्चकर लेंं और जो सर्चेेबल Tital आपको शो होंगें उन सबको Tages के रूप मेंं इस्तेमाल करेें। जैसे - #youtube par video kaise upload kare, #Thumbnail kaise use kare इत्यादि.
कुछ Tages को विडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिखने से यह विडियो के टाइटल के उपर शो होता है. इसमें #Tages लगाना पड़ता है और इसमें spacebar का इस्तेमाल नही किया जाता है. जैसे -
#make_money_online #youtube_money
इसके अलावा आप अपनी कॉंटेक्ट डिटेल्स जैसे - Social Media Site Facebook, Instagram, website का लिंक भी जरूर लिखे.इससे अगर कोई आपसे संपर्क करना चाहेगा तो वह आसानी से कर पाएगा.
What is Thumbnail, How to use it थंबनेल क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसै करें ?
जब आप यूट्यूब पर कोई भी विडियो देखते है, तब विडियो शुरू होने से पहले विडियो पर एक Photo दिखाई देती है, जो Video Play करने के बाद नही दिखती, यही Video का Thumbnail होता है. इसका इस्तेमाल विडियो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए किया जाता है.
आपका विडियो जिस टॉपिक पर है उससे ही रिलेटेड हीं Thumbnail का इस्तेमाल करें. इसके लिए Pixel lab या Photoshop का इस्तेमाल कर सकते है. इसका रेजुलेशन 1200 ✖ 720 के बीच रखें, और फाइल साइज 2 MB से ज्यादा नही होना चाहिए. अपने विडियो में हमेशा एक हाई क्वालिटी Thumbnail ही लगाए.
Video में आपको Thumbnail लगानेे का ऑपशन दिख रहा होगा. इस पर टैप करे और कंप्यूटर या लैपटॉप से थंबनेल सेलेेेेक्ट कर अपलॉड करें. इसकी मैक्सीम्म साइज 2 MB से ज्यादा नही होनी चाहिए.
आप अपने विडियो का Play list भी बना सकते है ताकि आप कोई विडियो डाले तो वह उस प्ले लस्ट में ऑटोमेटिक ऐड हो जाए, और आपके किसी एक विडियो को देखने के साथ ही आपके दूसरे विडियो भी देखने का ऑपशन व्यूयर्स के सामने आ जाएगा.
अगर आपको किसी और विडियो की जानकारी देनी हो तो, इसके लिए आप 'I' बटन का इस्तेमाल करें. जिस विडियो या चैनल की जानकारी देनी हो उसकी लिंक कॉपी कर यहां पेस्ट करें. आप अपने हिसाब से इसमेंं टाईमिंग भी कर सकते है.
अपनी Video के अंत में आप किस विडियो को दिखाना चाहते है, उसके लिए End Screen का प्रयोग करेंं. विडियो में यह सेेेेटिंग कर लेेेने से आपकेे विडयो के अंत में आपका दूसरा विडियो व्यूयर्स के
सामने आ जाएगा.
इसके अलावा आप अपने Video की भाषा, Video Uploading का Time, वह Video बच्चो के लिए है या नही इसका चुनाव भी कर सकते है.
सब पूरा हो जाने के बाद Save पर क्लिक करें, और 100 % पूरा होने तक इंतेजार करें.
अपलॉडिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी विडियो देखने के लिए तैयार हो चुकी होगी.
0 Comments