20Year Money Back Plan Table No. (920) / Premium / Maturity / Death Benefit / Loan Faculty / Tax / Revival Policy / Money Back
LIC के द्वारा 1 फरवरी 2020 को 20Year Money Back (920) Plan को लॉंच किया गया है। इस Plan की खास बात यह है कि इसमें हर 5वें वर्ष Sum Assured का 20% Amount Bonus के रूप में Return दिया जाता है। इस Plan की Policy Term एंव Premium Paying Term लिमिटेड है। इसमें 20 वर्षो का Policy Term और 15 वर्षो का P.P.T. दिया गया है। LIC का यह Plan Share Market से जुड़ा नही है। इसके Premium को चार तरह से भरा जा सकता है, साल में एक बार, छ: महिने में, तीन महिने में या फिर हर महिने।
LIC Plan 20Year Money Back Table No. (920) Plan Benefit
Policy Term: LIC के इस Plan की Policy Term Limited है। बीमाधारक 20 वर्षो से अधिक और इससे कम की Policy Term नही ले सकते है।
Premium Paying Term: इस Plan की P.P.T. Term भी Limited है। बीमाधारक को केवल 15 वर्षो तक ही अपने Premium का भुगतान करना हैै। न इससे कम समय न ही इससे ज्यादा समय। P.P.T. समाप्त हो जाने के बाद 5 वर्षो तक Policy को ऐसे ही छोड़ देना है।
Return Bonus: क्योंकि इस Plan का नाम ही Money Back Plan है! इसलिए बीमाधारक को हर 5वें वर्ष Sum Assured का 20% Amount लौटा दिया जाता है। यानि Money Back के रूप में 5वें, 10वें और 15वें वर्ष रिटर्न दिया जाएगा। यानि तीन बार करके Sum Assured का 60% Amount बीमाधारक को Maturity के पहले ही मिल चुका होगा।
Maturity Amount: 20 वर्षो के बाद जब इस Plan की Maturity होगी तब उस समय बचे हुए Sum Assured का 40% Amount बीमाधारक को दिया जाएगा।
Tax Benefit: इस Plan को लेनेवाले बीमाधारक को Premium पर Tax का भुगतान करना पड़ता है तथा इस Plan का Death Claim Amount और Maturity Amount पूरी तरह से Tax Free होता है।
Death Benefit: इस Plan को लेनेवाले बीमाधारक की मृत्यु अगर Policy Period के दौरान Normal तरीके से होती है तब उस समय Nomini को Sum Assured का 125% और उतने साल का Bonus Amount भी दिया जाएगा। अगर बीमाधारक की मृ्त्यु Policy लेने के 15वें वर्ष होती है तब Nomini को Final Additional Bonus का Amount भी दिया जाएगा।
Accidental Death : अगर बीमाधारक की मृत्यु किसी दुर्घटना में होती है तब उस समय Nomini को Sum Assured का डबल Amount दिया जाएगा। अगर बीमाधारक ने कोई Term Rider ले रखा है तो उसका लाभ भी Nomini को मिलेगा।
Loan: इस प्लान के अंतर्गत बीमाधारक को Loan की सुविधा दी जाती है। पॉलिसी के 2 वर्ष पूरा हो जाने पर बीमाधारक जब चाहे तब Loan ले सकते है।
Revival Of Policy: इस प्लान के अंतर्गत अगर किसी कारणवश पॉलिसी बंद हो गई है तो उस स्थिति में बीमाधारक 5 वर्षो के अंदर बीमा को फिर से शुरू करा सकते है। इस दौरान इन 5 वर्षो का बकाया प्रीमियम ब्याज के साथ LIC को चुकाना होगा।
Surrender Of Policy: इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी सरेंडर की सुविधा उपलब्ध है। बीमाधारक 2 वर्ष बाद जब चाहे पॉलिसी को सरेंडर कर सकते है। लेकिन सरेंडर करने पर हमेशा नुकसान होगा, इस बात को ध्यान देना जरूरी है।
Paid Up Value: इस प्लान के अंतर्गत अगर बीमाधारक ने 2 वर्षो तक प्रीमियम का भुगतान कर दिया है और उसके आगे प्रीमियम भरने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिती में पॉलिसी बंद होने के बजाय पॉलिसी का कवरेज घटे हुए लाभ के साथ बरकरार रहता है।
Term Rider: इसके अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु किसी दुर्घटना की वजह से होने पर Nomini को Sum Assured Amount के अलावा Term Rider का Amount भी दिया जाएगा।
इस Plan में चार प्रकार के Term Rider लेने की सुविधा दी गई है।
1. Accidental Death And Disability Benefit Rider.
2. Accidental Benefit Rider.
3. New Term Assurance Rider.
4. New Critical Illness Benefit Rider
बीमाधारक अतिरिक्त Premium देकर इन Rider's को अपनी Policy में Add करा सकते है।
LIC Plan 20Year Money Back Table No. (920) Eligibility
Age: इस Plan को वही व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 50 वर्ष से अधिक और 13 वर्ष से कम न हो।
P.P.T.: इस Plan की Premium Term Limited है। इसमें बीमाधारक को 15 वर्षो तक ही Premium का भुगतान करना है।
Policy Term: इस Plan की Policy Term 20 वर्ष रखी गई है। इससे कम या अधिक समय के लिए यह Policy नही मिल सकती है।
Sum Assured: इस Plan का Minimum Sum Assured 100000 है। Maximum Sum Assured की कोई Limit इस Plan में नही दी गई है। 100000 से उपर 5000 के गुणक में इस Policy का Sum Assured लिया जा सकता है।
LIC Plan 20Year Money back Table No. (920) Example
Mr. Kamal जिनकी उम्र 30 वर्ष है। उन्होने इस Plan को 20 वर्षो के लिए अपने नाम पर लिया, जिसका Sum Assured 500000 रूपए है। ऐसे में उन्हे सिर्फ 15 वर्षो तक ही Premium का भुगतान करना होगा और 5 वर्षो के लिए Policy को ऐसे ही छोड़ देना होगा।
उन्हे पहले वर्ष 4.5% Tax के साथ Premium के रूप भरना होगा -
Yearly: 37859+1704=39563
Halfly: 19128+861=19989
Quarterly: 9663+435=10098
Monthly: 3221+145=3366
एक वर्ष बीत जाने पर Policy Period के अंत तक 2.25% Tax के साथ Premium भरना होगा -
Yearly: 37859+852=38711
Halfly: 19128+430=19558
Quarterly: 9663+435=10098
Monthly: 3221+145=3366
जब Policy के 5 वर्ष पूरे होंगे तो Mr. Kamal को Sum Assured का 20% Amount यानि 100000 रूपए मिलेंगे! फिर 10वें वर्ष 100000 रूपए और 15वें वर्ष 100000 रूपए Money Back के रूप मिलेंगे।
इन 15 वर्षो में उन्हे कुल 300000 रूपए Money back के रूप में मिल चुका होगा। (20%+20%+20%=60%)
इन 15 वर्षो में Mr. kamal करीब 581517 रूपए का भुगतान Premium के रूप में करेंगे। और जब Maturity होगी तब उन्हे Sum Assured का बाकी 40% Amount दिया जाएगा जो होगा -
Sum Assured: 500000 (का 40%) 200000
Bonus : 380000
F.A.B. : 20000
20 वर्ष बाद Mr. Kamal को Maturity Amount के रूप में करीब 600000 रूपए मिलेंगे। अगर पहले के मिले Moneyback Amount को जोड़ दिया जाए तो, 300000+600000=900000
रूपए Tatal Mr. Kamal को मिलेंगे।
यह Calculation LIC के वर्तमान Premium और Maturity Amount के आधार पर की गई है।
LIC के इन पॉलिसियो के बारे में भी जाने :-
**************
0 Comments