Yessmartypie biography, hitesh khangta age, weight, religion and Youtube career, yessmartypie real name, yessmartypie first video, wiki, yessmartypie shorts video
Hitesh Khangta जिन्हे लोग Yessmartypie के नाम से भी जानते है, एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber, Gamer और एक Video Creator है। यह अपने YouTube चैनल Yessmartypie पर Games की Video अपलोड करते है। ये अपने Gaming Experience को Video के जरिए लोगो के बीच सेयर करते है।
Yessmarty के Gaming चैनल पर आज के समय में 435 Video मौजूद है। इनमें सबसे ज्यादा Video Minecraft Games के उपर बनाए गए है! लगभग 150 से भी ज्यादा। इसके अलावा ये अपने चैनल पर Granny और Evil Nun जैसी Popular Games की Video भी अपलोड कर चुके है। इनके हर एक Video की Duration 25 से 30 मिनट की होती है।
Yessmartypie biography, real name, birthday and religion
• Yessmartypie का Real Name Hitesh Khangta है।
• Yessmartypie का जन्म 14 May 1999 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था।
• Yessmartypie की Age 2021 के May महिने में 22 वर्ष हो जाएगी।
• Yessmartypie एक भारतीय नागरिक है, और वे Hindu धर्म के है।
• Yessmartypie का Eye Clour Dark Brown और Hair Colour Black है।
• Yessmartypie का Height 5'9" है और इनका Weight 62 kg है।
• Hitesh Khangta, yessmartypie ने अपनी स्कूल की पढ़ाई शिमला के एक सरकारी स्कूल से की है और इन्होने Center of excellence govt college, Shimla से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की है।
• Hitesh Khangta को Game खेलना, Video create करना अच्छा लगता है।
Yessmartypie first video, yessmartypie youtube channel
Hitesh Khangta जो कि अपने YouTube चैनल के नाम Yessmartypie के नाम से Famous हो चुके है! इन्होने YouTube पर अपना पहला Video 21 November 2018 को ही चैनल Create करने के दिन ही शाम तक अपलोड कर दिया था।
Yessmartypie के First Video का नाम 'New gaming channel, yessmartypie, information' था जिसमें उन्होने अपने चैनल का Introduction दिया, और बताया कि उनके इस चैनल पर किस तरह के Video देखने को मिलेंगे। इस चैनल पर पहला Video Minecraft के उपर बनाकर अपलोड किया गया था।
Yessmartypie चैनल बनने के पहले Hitesh Khangta का पहले से भी एक YouTube चैनल Yessmarty के नाम से था, जिसे 2017 में उन्होने Create किया था। इस चैनल पर वे Science की Video अपलोड किया करते थे! लेकिन धीरे - धीरे इस चैनल पर वे Games, Vines और Funn की Video अपलोड करने लगे। इससे उनके चैनल पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और उनके चैनल का ग्रोथ रूक गया। क्योंकि उनके चैनल पर जो Subscriber थे वे Science से रिलेटेड Video देखने आया करते थे और Hitesh Khangta उन्हे Games, Vines और Funn की Video दिखा रहे थे।
बहुत जल्द ही Hitesh Khangta को अपनी इस गलती का अहसास हुआ और उन्होने Gaming Video अपलोड करने के लिए YouTube पर एक अलग चैनल Yessmartypie के नाम से 21 November 2018 को बनाया। उनके चैनल के Video को Gaming Lovers ने खूब पसंद किया। इससे Yessmartypie चैनल की ग्रोथ तेजी से होने लगी। आज उनके चैनल ने 1.38 Million Subscribers का आकंड़ा दो साल से भी कम समय में पूरा कर लिया है।
YouTube पर चैनल शूरू करने के दिन ही Hitesh Khangta ने यह कह दिया था कि वे ये सब पैसा कमाने के लिए नही कर रहे है और न ही Famous होने के लिए। इनका सपना है कि इनका चैनल Yessmartypie भारत का सबसेे बड़ा Gaming चैनल बने।
Car and bike collection of yessmartypie/Hitesh khangta
बात करे अगर Hitesh Khangta के कार कलेक्शन के बारे में तो, इनके पास एक Maruti Suziki की Waganor है जिसकी किमत 5.70 रूपए है। Hitesh khangta के पास Royal Enfield एक Bike Himalyan है, जिसकी किमत 1.87 लाख रूपए है।
Earning of yessmartypie
बात करें Hitesh Khangta की Earning की तो वे हर महिने अपने YouTube चैनल Yessmartypie से $4.5k से लेकर $71k तक कमाई कर लेते है। वहीं ये सालाना $53.40k से लेकर $854k तक कमाई कर लेते है। यह आकड़ा Socialblade से लिया गया है।
Yessmartypie on youtube channel, facebook page and instagram account
Yessmartypie के YouTube पर आज के समय में 1.38 Million Subscribers मौजूद है! साथ अब तक Hitesh Khangta ने Gaming से Related 435 Video भी अपने चैनल पर अपलोड कर रखे है। जिनकी संख्या समय के साथ बदल सकती है। ये ज्यादातर Minecraft, Granny और Evil Nun के Video अपने चैनल पर अपलोड करते है।
इसके अलावा Hitesh Khangta Facebook और Instagram पर भी अपने Video के लिंक को सेयर करते रहते है। इनके Facebook Page पर 412 Flowers है तो वही इनके Instagram account पर 26.8k Flowers मौजूद है जो समय के साथ बढ़ सकते है।
• YouTube Channel: Yessmartypie
• Yessmartpie First Video: New gaming channel, yessmartypie, information
• 2nd YouTube Channel: Yessmartypie Shorts
• Facebook: Yes Smarty Pie
• Instagram: Hitesh.Khangta
Other YouTube channel of yessmartypie, hitesh khangta
Hitesh Khangta ने Yessmarrypie के अलावा एक दूसरा YouTube चैनल भी बना रखा है, जिसका नाम Yessmartypie Shorts है। इस चैनल पर वे अपने Games केे Shorts Video बनाकर अपलोड करते है। अभी इनके चैनल पर 182k Subscriber है जो समय के साथ बढ़ सकते हैै।
https://youtube.com/@abcsawlirymes?si=HcguDnvoLtFlc5z3
0 Comments