Blog ke liye pages kaise banaye

Blog mei about us, contact us & privacy policy ka page kaise add kare


दोस्तो अगर आपका भी अपना एक खुद का ब्लॉग है, और चाहते है कि वो दिखने में किसी बड़े ब्लॉग जैसा दिखे! तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको ब्लॉग के कुछ जरूरी सैटिग के बारे में बताने जा रहां हूं! जिसे आप अपने ब्लॉग में सेट करके उसे एक बढ़िया और प्रोफेशनल ब्लॉग का रूप दे पाएंगे।

Blog mei page kyun banay

अपने ब्लॉग से जल्द से जल्द कमाई शुरू करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर गुगल ऐडसेंस का अपरूवल लेना पड़ेगा, तभी ऐडसेंस की ओर से आपके ब्लॉग पर ऐड दिखाया जाएगा और उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

ऐडसेंस सिर्फ उन्ही ब्लॉग को अपरूव करता है जिनमें ये तीन जरूरी पेज बने होते है पहला About Us, दूसरा Contact Us, और तीसरा Privacy Policy!

About Us: ब्लॉग मेंं About Us पेज का होना बहुत जरूरी  है। कोई भी विजिटर जब हमारे ब्लॉग पर आता है तब वह हमारे ब्लॉग और इस ब्लॉग के मालिक के बारेे में जरूर जानना चाहता है! कि इस ब्लॉग के मालिक कौन है, वे कहां रहते है, उनकी एजुकेशन क्या है, ये सब चीजे देखने के बाद ही वह विजीटर हमारे ब्लॉग पर भरोसा करता है कि, हां! इस ब्लॉग पर दिखाए जानेवाली सामग्री सही है। 
इसके अलावा आपका ब्लॉग आपने किस उद्देश्य से किस निच पर बनाया है, यह सारी बाते आपके ब्लॉग के About Us पेज में लिखी होनी चाहिए। इसमें आप अपनी एक फोटो भी लगा सकते है! अगर आप फोटो लगाना नही चाहते तो About Us का लोगो भी लगा सकते है।

एक बात का खास ख्याल रखे कि अगर आपका ब्लॉग हिन्दी भाषा में है तब भी आपके द्वारा बनाया गया ये तीनो पेज अंग्रेजी भाषा में ही होनी चाहिए। क्योंकि आपके ब्लॉग पर भारत के अलावा दूसरे देशो के विजीटर भी आएंगे। उस कंडीशन में अगर आपके पेज पर वे जाते है तो वे कुछ पढ़ भी नही पाएंगे और न ही कुछ समझ पाएंगे। इसलिए यह जरूरी है कि ब्लॉग पेज बनाते समय अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करें। यदि आपको अंग्रेजी नही आती तो गुगल ट्रांसलेट की मदद ले सकते है।

About us page kaise banaye

अपने ब्लॉग में About Us का पेज बनाने के लिए इन स्टेप्स को फ्लो करें -

1. अपने email id और Password से ब्लॉगर में लॉगिन कर लें।

2. Left साइड के कॉर्नर में उपर की ओर तीन लाइन पर Click करें।

3. Pages वाले ऑपशन पर क्लिक करें।

4. यहां Plus वाले निशान पर क्लिक करें। आपके सामने पेज ऑपन होकर आ जाएगा।

इस पेज पर Title में लिखे - About Us, उसके बाद पेज में Heading लिखे About Us!
एक Image डाले, फिर अपने ब्लॉग और अपने बारे में लिखना शुरू करें, आपका ब्लॉग कैसा है, किस निच पर है, किस भाषा में है, इत्यादी। लिखना जब पूरा हो जाए तो इसे Publish कर दें। 



Contact Us: ब्लॉग में इस पेज का होना बहुत जरूरी है। Contact Us पेज के जरिए ही आपके विजीटर आपसे किसी समस्या के समाधान के लिए संंपर्क कर सकते है। साथ ही वेे अपनी Feedback भी दे सकते हैै। इस पेेज में आप अपने संपर्क के साधन दे सकते है। जैसे - आपके ब्लॉग पेज का URL, आपका email id, Face book पेज का लिंक, Instagram अकाउंट का लिंक, Youtube चैनल का लिंक इत्याादि। 
इसके अलावा आप अपना नाम और पता भी इस पेज में दे सकते है। यानी कहने का मतलब है कि कोई विजीटर आपसे किस तरह से संपर्क कर सकता है? उसकी जानकारी यहा होनी चाहिए। इससे गुगल की नजर में आपका ब्लॉग पेज भी सही दिखता है।

Contact us page kaise banaye


अपने ब्लॉग में Contact us का पेज बनाने के लिए इन स्टेप्स को फ्लो करें -

1. अपने email id और Password से ब्लॉगर में लॉगिन कर लें।

2. Left साइड के कॉर्नर में उपर की ओर तीन लाइन पर Click करें।

3. Pages वाले ऑपशन पर क्लिक करें।

4. यहां Plus वाले निशान पर क्लिक करें। आपके सामने पेज ऑपन होकर आ जाएगा।

इस पेज पर Title में लिखे - Contact us, उसके बाद पेज में Heading लिखे Contact us!
एक Image डाले, फिर अपने Contact details लिखना शुरू करें जैसे- email id, facebook link इत्यादी। लिखना जब पूरा हो जाए तो इसे Publish कर दें। 

Privacy policy: किसी भी ब्लॉग के लिए Privacy policy पेज बनाना बहुत ही जरूरी होता है। Privacy policy के जरिए ही कोई भी विजिटर हमारे ब्लॉग के नीतीयो और नियमो को जान पाता हैै। 
सीधी भाषा में कहा जाए तो हर कंपनी के काम करने की कुछ नीती होती है, जिसके जरिए वह काम करती और उस नीती का पालन सभी को करना पड़ता है। ठीक उसी तरह से हमारे ब्लॉग की भी कुछ नीतीया होती है जिसे हम Privacy policy पेज में दर्शाते है।

Privacy policy के जरिए किसी भी नए या पुराने विजिटर को यह समझने में आसानी होती है कि, जब वे हमारे ब्लॉग पर आते है तो उनसे बदले में हम उनके द्वारा अपने ब्लॉग को Subscribe या फ्लो करवाते है। ऐसे में वे अपनी कुछ Private जानकारी हमारे साथ साझा करते है जिसे हम सुरक्षित रखते है। यह हमारी ब्लॉग की नीती है। इस नीती के तहत हमें अपने विजीटर को यह भरोसा दिलाना पड़ता है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा Google Adsense का अपरूवल अपने ब्लॉग पर लेने के लिए Privacy Policy पेज आपके ब्लॉग में बना होना चाहिए।

Privacy policy page kaise banay

अपने ब्लॉग में Privacy policy का पेज बनाने के लिए इन स्टेप्स को फ्लो करें -

1. अपने email id और Password से ब्लॉगर में लॉगिन कर लें।

2. Left साइड के कॉर्नर में उपर की ओर तीन लाइन पर Click करें।

3. Pages वाले ऑपशन पर क्लिक करें।

4. यहां Plus वाले निशान पर क्लिक करें। आपके सामने पेज ऑपन होकर आ जाएगा।

इस पेज पर Title में लिखे - Privacy policy, उसके बाद पेज में Heading लिखे Privacy policy! इसके बाद लिखना शुरू करें।

अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए Privacy policy पेज बनाना नही आता तो Google में जाकर सर्च कर सकते है 'Privacy policy generator' आपको बहुत सारे ऐसे साइट मिल जाएगी जो बिल्कुल फ्रि में आपके ब्लॉग के लिए Privacy policy बनाकर दे देगी। यहां बस आपको कुछ जरूरी जानकारी देने पड़ती है।

Blog mei about us, contact us & privacy policy page ko kaise lagaye




अपने ब्लॉग में ये तीनो पेज लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे अपने ब्लॉग के Main Menu या ब्लॉग के Footer में भी लगा सकते है।

Main Menu में इन तीनो पेज को लगाने के लिए पहले बारी - बारी से एक - एक को लगाएंगे।

सबसे पहले अपने ब्लॉग में जाएं, फिर Left साइड के तीन लाइन पर क्लिक करें, फिर Pages को सेलेक्ट करें। यहां आपने जो - जो पेज बना रखा है वो सब यहां दिखेगा।

अब कोई एक पेज का लिंक यहां से कॉपी करेंगे। जैसे About us का! लिंक कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉग के Layout में जाएंगे। यहां पर Main Menu में जाएंगे। अब यहां New Site Name में टाइप करेंगे, About us, फिर निचे New Site URL में लिंक पेस्ट कर देंगे फिर Add Link पर क्लिक करेंगे इसी तरह से बारी - बारी से Contact us और Privacy Policy का लिंक कॉपी करके यहां Add Link कर देंगे, उसके बाद Save कर देंगे।

अब कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पर आकर आपके Menu bar में जाएगा तो उसे ये तीनो पेज दिखेंगे। इनपर क्लिक करके वो इन पेज को पढ़ सकता है।

अपने ब्लॉग के Footer में तीनो पेज लगाने के लिए बारी- बारी से एक - एक करके इनका लिंक कॉपी करेंगे और अपने ब्लॉग के Theme में जाकर Edit HTML पर क्लिक करेंगे।



Example: अगर मुझे Privacy policy का पेज ब्लॉग के Footer में लगाना है तो ब्लॉग के Theme को Edit करके, यहा Privacy policy को खोज लेंगे और इसके लिंक सेक्सन में लिंक को पेस्ट कर देंगें। इसी तरह से बाकी दो पेज के लिंक को भी इसी तरह से पेस्ट करके Update कर देंगे। यह Save होने के बाद Pages ब्लॉग के Footer में दिखने लगेगा। अब जो भी इस पर क्लिक करेगा तो वह सीधे उसी पेज पर चला जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments