Pawandeep Rajan biography in hindi, Pawandeep Rajan indian idol, Pawandeep Rajan wiki, Pawandeep Rajan height, weight, family, Pawandeep Rajan winner, Pawandeep Rajan instagram id
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसनें Pawandeep Rajan का नाम नही सुना हो। Pawandeep Rajan एक भारतीय सिंगर है। जिन्होने संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रसिद्धि पूरे भारत में बनाई है। वे गाने के अलावा तबला, गिटार, ड्रम, की-बोर्ड, आदि Musical instruments भी बजाने में माहिर है। इन्होने बॉलिवुड की कई हीट फिल्मो के लिए गाना भी गाया है जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया।
Pawandeep Rajan का जन्म उत्तराखंड के चंपावत जनपद में 27 जुलाई सन 1996 को हुआ था। इनके पिता Suresh Rajan भी उत्तराखंडी, कुमाउनी के लोकप्रय गायक है और इनकी माता श्रीमती सरोज राजन एक गृहणि है। इनके परिवार में Pawandeep Rajan के अलावा इनके माता - पिता और दो छोटी बहने भी है।
Biography of Pawandeep Rajan
Name: Pawandeep Rajan
D.O.B.: July 27, 1996
Birth Place: Champavat Uttarakhand
Father: Shri Suresh Rajan
Mother: Shrimati Saroj Rajan
Sisters: Jyotydeep Rajan & Chandni Rajan
Nationality: Indian
Religion: Hindu
Gender: Male
Marital Status: Unmarried
Height: 5' 6"
Weight: 65kg
Eye Colour: Black
Hair Colour: Black
Age: 25 Years
School: University Senior Secondary School, Champavat
College: Nainital University
Education Qualification: Graduate
Hobby: Singing Song, Playing Tabla, Key-Board, Drum & Guitar
Current Location: Mumbai, Maharashtra
Singing career of Pawandeep Rajan
Pawandeep Rajan को बचपन से संगीत से काफी लगाव था। इसका एक कारण यह भी था कि इनके पिता श्री सुरेश राजन भी एक उत्तराखंडी गायक थे। फलस्वरूप ये बचपन से ही संगीत की दुनिया में घिरे हुए थे। Pawandeep Rajan जब दो साल के थे तभी से ये तबला बजाने की कला में माहिर हो चले थे। सन 2000 में उत्तराखंड के कुमाउ में संपन्न हुए बाल तबला वादक में Pawandeep Rajan ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे प्रसन्न होकर वहां के राज्यपाल नें 11000 रूपए की राशि इन्हे उपहार स्वरूप दिया था।
साल 2015 में And TV पर प्रसारित किए गए प्रोग्राम 'The Voice Of Indian' में अपने गायन से जबरदस्त प्रदर्शन किया और वे मंच की शान बन गए। यहां उन्होने जीत हासिल की जिसके बदले में उन्हे 50 लाख रूपए और एक Alto k10 कार उपहार में दिया गया था।
Bollywood career of Pawandeep Rajan
Pawandeep Rajan एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। उन्होने बॉलीवुड में भी अपनी अवाज का जादू बिखेरा और सबको अपना दीवाना कर दिया। इन्होने फिल्म ' रोमियो एंड बुलेट' के लिए चार गाने गाए, जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया।
अपने बॉलीवुड करियर में Pawandeep Rajan ने अभी तक मशहूर गायक, सोनू निगम, प्रह्लाद निहलानी समेत अदनान सामी के साथ गाने गा चुके है। इसके अलावा वे बॉलीवुड अभिनेता, बॉबी देवॉल, गोविंदा आदी के साथ काम कर चुके है।
Pawandeep Rajan ने अब तक अपने करियर में बॉलीवुड के अलावा मराठी, पहाड़ी, गढ़वाली, क्षेत्रीय कुमाउनी के अलावा कई लोकगीतो में अपनी अवाज दे चुके है। Pawandeep Rajan ने अपने पूरे करियर में अब तक 1200 से भी अधिक स्टेज प्रोग्राम में अपनी अवाज का जादू बिखेर चुके है।
Pawandeep Rajan on indian idol season 12
नवंबर 2020 में Sony Entertainment Television पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में Indian Idol के सीजन 12 में Pawandeep Rajan ने अपनी अवाज से सभी लोगो का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में बतौर जज के रूप में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी थे। यहां Pawandeep Rajan और Arunita Kanjilal ने एक साथ गाने गाकर सभी का दिल जीत लिया।
हाल ही में Pawandeep Rajan ने Indian Idol सीजन 12, 2021 में जबरदस्त जीत हासिल की है। इसके लिए उन्हे 25 लाख रूपए की राशि भी दी गई है। Pawandeep Rajan के इस जीत से एक ओर जहां Pawandeep को खुशी मिली है तो वही दूसरी ओर उनके चाहने वाले भी काफी उत्साहित है।
Pawandeep Rajan instagram and facebook id
Pawandeep Rajan सोशल मिडिया साईट जैसे instagram और Facebook पर भी एक्टिव रहते है। यहां वे अपने गाने के विडियो और अपनी फोटो सेयर करते है। Pawandeep Rajan के instagram पर 575k फ्लोअर्स है, वही Facebook पर 176k Pawandeep Rajan के फ्लोअर्स मौजूद है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है। इसके अलावा Pawandeep Rajan का एक खुद का Youtube चैनल भी है जिस पर अभी 420k Subscribers मौजूद है। इनके चैनल पर आपको उत्तराखंडी, कुमाउनी गाने की विडियो देखने को मिल जाएगी।
Pawandeep Rajan के सोशल लिंक नीचे दिए गए है! वहां क्लिक करके सीधे इनके ऑफिशियल पेज पर जा सकते है।
1. Instagram: Pawandeeprajan
2. Facebook: Pawandeep Rajan
3. Youtube: Pawandeep Rajan
4. Website: http://www.pawandeeprajan.com
******************
0 Comments