Blog par traffic kaise laye

Blog par traffic kaise laye, apne blog ko raink kaise kare, blog par traffic kaise badhaye, how to increase blog traffic, SEO,Google search Consol Kaise use kare, responsiv blogger template, domain name


दोस्तो अगर आपने भी अपना खुद का ब्लॉग बना रखा है और आप चाहते है कि अपने ब्लॉग से हर महिने लाखो रूपए की आमदनी करें, तो सबसे पहले तो आपके ब्लॉग को Google Adsense का अपरूवल मिलना चाहिए और आपके ब्लॉग पर Google Adsense का Ad शो होना चाहिए।

अगर आपने इतना कर लिया है और आप यह सोचते है कि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आप सफल हो चुके है तो यह आपकी भूल है। क्योंकि अपने ब्लॉग पर Google Adsense का अपरूवल लेना कोई बड़ी बात नही है। बस आपके ब्लॉग पर 20 से 25 अच्छे आर्टीकल होने चाहिए और उनपर 50 से 100 View होने चाहिए, इतने में ही Google Adsense आपके ब्लॉग को अपरूव कर देता है।

अब बात आती पैसे कमाने कि, तो जब तब आपके ब्लॉग पर दिख रहे एडवर्टाईज पर कोई बंदा क्लिक नही करता तब तक आपको एक रूपया की भी आमदनी नही होती है। इसके लिए चाहिए कि आपके ब्लॉग पर भर - भर कर Traffic आए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Ad पर क्लिक करें और आपकी आमदनी भी ज्यादा हो।

दोस्तो अगर आपके आर्टीकल में दम है और सब कुछ ठीक से करने के बाद भी आपके ब्लॉग पर Traffic काफी कम आ रहे है तो मैं इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसे उपाय बताने वाला हूं जिसे Flow करके आप अपने ब्लॉग पर रोजाना हजारो - लाखो View लाकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Facebook Se Apne Blog Par Traffic Laye

दोस्तो आज के टेक्लिलक युग में हर कोई इंटरनेट के द्वारा पल - पल की खबरो से रूबरू होना चाहता है। ऐसे में  शोशल मिडिया साईट जैसे Facebook, Instagram, Twitter पर लाखो - करोड़ो लोग एक्टिव रहते है। जैसे ही कोई नई चीज देखने को मिली की लाखो View पल भर में आ जाते है।
ठीक वैसे ही अगर आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक Facebook पर सेयर करते है तो आपके ब्लॉग पर भी ज्यादा से ज्यादा Traffic आने की संभावना बनी रहती है। आप अपने हर ब्लॉग पोस्ट का लिंक Facebook सेयर करें। इसके लिए आप अपना एक Facebook पेज अपने ब्लॉग के Domain Name पर ही रखे, ताकि Viewers को ऐसा लगे कि यह कोई बड़ा ब्लॉग है इसलिए इसका Facebook पेज भी है। ऐसे में आपके ब्लॉग पर Traffic आने की संभावना काफी बढ़ जाती है। 
दूसरी ओर आप Facebook पर अपने ब्लॉग के Nich के मुताबिक Blogger Group को ज्वॉइन करके भी अच्छे - खासे Traffic ला सकते है। एक बात का ख्याल रखे कि अपने Facebook पेज और Facebook Group में आपको Continue एक्टिव रहकर यह देखना होगा कि Viewers आपसे क्या डिमांड कर रहें है। उसी अनुसार ब्लॉग पोस्ट लिखकर उसका लिंक ग्रुप में सेयर करते रहे। 
Facebook पर आप अपने पोस्ट को Boost करके भी ज्यादा ये ज्यादा View ला सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है।
इसी तरह से Facebook के अलावा Instagram, Twitter से भी आप अपने ब्लॉग पर अच्छी - खासी Traffic हासिल कर सकते है।

Quara Se Blog Ki Traffic Kaise Badaye

दोस्तों आपने Quara वेबसाइट का नाम जरूर सुना होगा। यह एक तरह का Question & Answer का साईट है। जहां रोजाना हजारो लोग अपना कोई न कोई समस्या लेकर आते है और उसका जवाब ढूंडते है।
आप अपने ब्लॉग पर Quara की मदद से भी Traffic ला सकते है। Quara पर पूछे गए सवाल पर आप अपना जवाब लिख सकते है और उस जवाब में आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक लगा सकते है।
जैसे किसी ने Quara पर सवाल पूछा है कि, 'यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए?' अब इस सवाल का जवाब आपके ब्लॉग पर मौजूद है, तो करना इतना है कि इस सवाल के जवाब में आपको Quara पर यूट्यूब पर चैनल बनाने की प्रक्रिया को संक्षेप में लिखना है। और आगे आपको बस इतना लिखना है कि यूट्यूब पर चैनल बनाने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें?  और इस लाईन में आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक लगा देना है। अब जो भी Viewer आपके जवाब को पढ़ेगा, वो आपके पूरे जवाब को जरूर पढ़ना चाहेगा। इसलिए वो आपके द्वारा लगाए गए लिंक पर जैसे ही क्लिक करेगा वैसे ही वो आपके ब्लॉग पर चला जाएगा और अपनी इक्षा अनुसार जवाब पढ़ेगा और आपके ब्लॉग पर पब्लिश बाकी पोस्ट पर भी एक नजर जरूर दौड़ाएगा ही।
Quara से Backlink बनाने के दो फायदे है। पहला तो आपके दिए गए जवाब को पढ़ने के लिए Viewers जितनी देर तक आपके ब्लॉग पर समय देंगे उतना ही ज्यादा चांस रहेंगा आपके उस ब्लॉग  पोस्ट को Google में रैंक होने का, और दूसरा यह कि उस Viewers को आपके ब्लॉग के Domain Name का पता भी चल गया। अब अगर किसी चीज के उपर आर्टीकल पढना होगा तो वह डायरेक्ट आपके Domain को Google में सर्च करके आपके ब्लॉग पर पहुंच जाएगा। ऐसे में आपके ब्लॉग की Traffic धीरे- धीरे Increase होती चली जाएगी।
इसी तरह से Quara के अलावा, Wikipidia, Pinteres, Dailyhunt से भी अपने ब्लॉग के Traffic Generate कर सकते है।

Super Fast Blogger Template Use Kare

अपने ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाने के लिए Super Fast Blogger Templat का ही इस्तेमाल करें। इस प्रकार के Template की, Loading Speed काफी हाई होती है जो कुछ ही सेंकेंड में आपके ब्लॉग को Viewers के सामने Load कर देती है। 
इंटरनेट की दुनिया में हर किसी को किसी भी सवाल का जवाब जल्दी चाहिए होता है, ऐसे में अगर कोई Viewers आपके ब्लॉग को Open करने की कोशिश करता है और आपका ब्लॉग काफी Slow Load होता है तो वह Viewers आपके ब्लॉग पर न जाकर किसी दूसरे ब्लॉग पर चला जाएगा, जिसकी  Loading Speed अच्छी हो। आप अपने ब्लॉग की Loading Speed को GTmetrix पर जाकर चेक कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते है।
Blog की Loading Speed बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉग को साफ और Simple तरीके से डिजाइन करें, कम से कम Buttons और Images का प्रयोग करें, Fastes Loading Themes का प्रयोग करें! तभी आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आ पाएंगे।

Keyword Research For Blogger

आप जिंस कंटेंट के उपर आर्टीकल लिखना चाहते है, पहले उससे संबंधित Keyword Research कर लें, कि यह Keyword Google में रेैंक करने लायक है या नही। ऐसा करने से आपका आर्टीकल Google में अच्छी तरह से रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर Traffic भी ज्यादा से ज्यादा आएंगें।
इसके अलावा आर्टीकल लिखते समय ब्लॉग पोस्ट में Searchable Keyword का प्रयोग करें, पोस्ट का Title लिखे, Permalink अच्छी तरह से बनाए, Meta Description अच्छी तरह से लिखे, पोस्ट में Images का प्रयोग करें, साथ ही Lable भी जरूर लगाए।



Youtube Se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye

दोस्तो अगर आप चाहे तो Youtube से भी आच्छा - खासा Traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते है। इसके लिए किसी बड़े Youtube चैनल के विडियो के Comment box में जाकर अपने ब्लॉग के बारे में दो - तीन लाईन लिखे और उसमें अपने ब्लोग का लिंक ऐड कर दे। अब जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह सीधा आपके ब्लॉग पेज पर आ जाएगा।
इसके अलावा आप किसी दूसरे के ब्लॉग से भी Traffic Generate करके अपने ब्लॉग पर ला सकते है। इसके लिए जिस कंटेंट के उपर उस ब्लॉग पर आर्टीकल लिखा गया है उस कंटेंट के उपर आप उससे से भी बढ़िया आर्टीकल लिखे और उस ब्लॉग के Comment box में Comment करें कि इस कंटेंट के उपर और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब किसी को उस कंटेंट के बारे में ज्यादा जानने की इक्षा होगी तो वह आपके लिंक पर जरूर क्लिक करेगा। इससे आपके ब्लॉग की Traffic बढ़ेगी।

Blog Ko Design Kaise Kare

दोस्तो, अपने ब्लॉग पर अच्छा Traffic पाने के लिए आपके ब्लॉग का Look भी अच्छा होना चाहिए। उसमें अच्छे कंटेंट एंव पोस्ट होने चाहिए। ब्लॉग के लिए जो जरूरी Pages है, जैसे About usContact us,  और Privacy policy ये तीनो Pages आपके ब्लॉग में होने ही चाहिए। 
इसके अलावा आपके ब्लॉग में Responsive blogger template होना चाहिए,  जो Google के नजरो में अच्छा हो। आपके ब्लॉग का Background सफेद होना चाहिए, क्योंकि सफेद Background वाले ब्लॉग ही Google में जल्दी रैंक करते है और Google इसे पसंद भी करता है।

आपके ब्लॉग में Menu Bar, शोशल शेयरिंग बटन जैसे Facebook, Whatsapp, Twiter, Instagram, Pinterest आदि जरूर होना चाहिए! इसके अलावा अपने ब्लॉग को आप इस तरह से Design करें कि वह कोई Profesnal Blog की तरह दिखाई दे। इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले Visitor कुछ समय रूककर जरूर ही एक झलक आपके पोस्ट पर दौड़ाएंगे। इससे आपके ब्लॉग की Traffic में Grouth होगा और आपका ब्लॉग Google में अच्छी तरह से रैंक कर पाएगा।

Google Search Console Ko Use Kare

आप जो भी आर्टीकल अपने ब्लॉग पर पब्लिस करें उसका लिंक Google Search Console में Manually जरूरी ऐड करें। अगर आप ऐसा करते है तो आपका आर्टीकल Google की Search List में शामिल रहता है और जैसे ही कोई व्यक्ति उससे संबंधित Keyword Google में सर्च करता है तो आपका आर्टीकल भी Google के Search List में Google के द्वारा दिखाया जाता है। इससे ज्यादा चांस रहता है आपके ब्लॉग पर Traffic आने का।

Blog Ke Liye Domain Name Kya Rakhe

अपने ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए यह जरूरी है कि आपके ब्लॉग में एक हाई अथोरिटी का Domain Name ऐड हो। हाई अथोरिटी का मतलब जैसे .com, .in, .org आदि। जिस ब्लॉग में हाई अथोरिटी का Domain Name ऐड होता है वही ब्लॉग आसानी से Google में रैंक कर पाते है। 
आपका ब्लॉग जिस Nich पर बना है उससे मिलता - जुलता Domain Name ही अपने ब्लॉग में ऐड करना सही रहता है। Domain Name जितना छोटा होगा उतना ही आसान होगा उसे याद रखना। इसलिए Domain खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखे। अगर ये सारे तरीके आप अपनाएंगे तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि आपका ब्लॉग Google में बहुत जल्द ही रैंक करने लगेगा और आपके ब्लॉग पर भर - भर कर Traffic आएंगे।


Post a Comment

3 Comments

  1. Blog par traffic lane ka ye idea badhiya hai

    ReplyDelete
  2. भाई कुछ हेल्प हमारी भी कर दो मेरा ब्लॉग काफी दिनों से बना हुआ है नाही गूगल एडसेंस हुआ और नहीं ट्रैफिक बड़ा रहा है क्या करू डोमेन ले लूं तो उसके बाद भी ट्रैफिक नहीं आयी तो कुछ हेल्प हो तो कर दो

    ReplyDelete