Infinix hot10 features and details

Infinix hot10, Infinix hot10 6GB/128GB price in India, Infinix hot10 on amazon, Infinix hot10 features, how many cameras does infinix hot10

Infinix hot10

दोस्तो अगर आप अपना पुराना मोबाइल फोन बदलने की सोंच रहें है और यह डिसाईड नही कर पा रहे है कि नया फोन कौन सा लेना आपके लिए सही रहेंगा, जो आपके बजट में भी आराम से आ जाए। यहां मैं आपको एक मोबाइल फोन और उसके फीचर्स के बारे बताने जा रहां हूं,  जो आपके बजट पर भी कोई खास असर नही डालेवाला है।

मैं बात करनेवाला हूं Infinix hot10 के बारे में। जीं हां दोस्तो यह मोबाइल फोन बढ़िया होने के साथ-साथ काफी स्टाईलीश और किफायती दाम पर मौजूद है। यह मोबाइल फोन Infinix ब्रांड का है जो चायना की एक कंपनी है। आज के समय में OPPO, VIVO, REAL ME को यह मोबाइल फोन टक्कर दे रहा है। तो आईए इस मोबाइल फोन के फीचर्स पर डालते है एक नजर -

Display: Infinix hot10 मोबाइल फोन की Display की बात करें तो इस फोन में 6.78 inches का HD Display दिया गया है। इसके Display का Resolution 720×1640 Pixel का होने के साथ इसका Ratio 20.5:9 है। इस मोबाइल फोन में आप जब भी कोई Video या Images खोलकर देखते है तो वह पूरी तरह से क्लियर और फ्रेश नजर आती है।

Camera: इस मोबाइल फोन से जब भी आप कोई Image क्लिक करते है तो वह बिल्कुल क्लियर और फ्रेश कैप्चर होती है। कारण Infinix hot10 के इस मोबाइल फोन में पीछे की ओर 16 MP का एक कैमरा, 2MP का दो कैमरा और एक Low Light Sensor कैमरा दिया गया है। जिसके कारण अंधेरे में भी फ्रेश और क्लियर Photos कैप्चर कर सकते है।
वहीं दूसरी ओर इस मोबाइल फोन के Front पर 8 MP का एक Auto focus Selfi कैमरा भी दिया गया है।

Infinix hot10

Battery: बात करे इस मोबाइल फोन के Battery की तो यहां इस फोन में 5200MAH का Polymer Battery दिया गया है, जिसे XOS 7.0 Android 10 पर डिजाइन किया गया है। जिसके कारण इस फोन का Battery Backup काफी आच्छा है।


Performance: Infinix hot10 यह मोबाइल फोन Octa-Core Mediatec Helio G70 प्रोसेसर के द्वारा संचालित किया जाता है किया जाता है। इस मोबाइल फोन के द्वारा मल्टी टॉस्कींग का छोटा - मोटा काम किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में यह सुविधा दी गई है कि इसे रनिंग ऐप्स के बीच में स्विच भी आसानी से कर सकते है।
इस मोबाइल फोन को प्रभावशाली स्पेक्स, परफॉर्मेस के साथ स्मार्ट लुक दिया गया है, जो देखने में काफी खुबसुरत है। इसके लुक्स को संतुलित करते हुए लैग फ्रि एक्सपिरियंस के रूप में डिजाईन किया गया है।
इस फोन की बैटरी लंबे समय तक चलने साथ इसकी Sound क्वालिटी और Video क्वालिटी भी जबरदस्त है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह बजट के अनुसार एक बढ़िया और किफायती मोबाइल फोन है।
इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए यहां Click करें..... 



Post a Comment

2 Comments

  1. youtube.com.au : A short tutorial to YouTube - Vimeo
    youtube.com.au free youtube to mp3 converter video games in particular. I did this for Sega and Mega Drive and it's just been a dream of my life to use the video game

    ReplyDelete