Khan sir patna biography in hindi, khan G.S. research center, wiki, khan sir youtube channel, khan sir facebook page, khan sir biodata in hindi
Khan Sir Patna एक भारतीय प्रसिद्ध शिक्षक है, जो अपने छात्रो को ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनो के माध्यम से पढ़ाते है। Khan Sir के पढ़ाने का तरीका दूसरे शिक्षको से बिल्कुल अलग है। ये अपने छात्रो को हिन्दी भाषा के साथ - साथ उसमें अपनी भोजपुरी भाषा का रस घोलकर पढ़ाते है। ये अपने लेक्चर में शिक्षा के विषय को पूरी तरह से मनोरंजन के रूप में बदल कर छात्रो के बीच पेश करते है, जिससे छात्रो को भी उनकी बाते आसानी से समझ में आ जाती है। पटना में इनका कोचिंग संस्थान Khan G.S. Research Center के नाम से प्रसिद्ध है। यहा रोजाना करीब 2000 से भी ज्यादा छात्र पढ़ने आते है। कइयो को तो यहां जगह तक नही मिलती तो खड़े होकर ही पढ़ना पड़ता है।
Khan Sir Biography in hindi
• Khan Sir का Real नाम फैजल खान है। लोग इन्हे भारत का दूसरा 'अब्दुल कलाम' भी कहते है।
• Khan Sir का जन्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यवर्गिय मुस्लिम परिवार में दिसंबर 1992 में हुआ था।
• Khan Sir के पिता सेना में अधिकारी के पद पर रह चुके है, जो कि अभी रिटायर्ट हो गए है और इनकी माता एक गृहणी है।
• Khan Sir का एक बड़ा भाई भी है जो कि भारतीय सेना में कमांडो के पद पर है।
• Khan Sir की शादी अभी नही हुई है। मई में उनकी शादी होनेवाली थी पर कोरोना के चलते उनकी शादी रूक गई। उनकी मंगेतर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में डॉक्टर है।
• Khan Sir की Height 5'5" और Weight 65 kg है। इनके बालो का रंग काला है, तथा इनकी आंखे भी काली रंग की है।
• Khan Sir एक भारतीय नागरिक है। यह वर्तमान में Patna (Bihar) में रहते है।
More about Khan Sir Patna
Khan Sir एक लोकप्रिय शिक्षक है। बचपन से ही इनको पढ़ाई - लिखाई में काफी दिलचस्पी थी। ये बचपन से ही पढने में काफी होशियार थे।
इन्होने स्कूल की पढ़ाई गोरखपुर से ही की है तथा अपना ग्रेजुएशन अलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरा किया है। इन्होने B. SC और M. S. C की पढ़ाई की है।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे भी सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे, इसके लिए उन्होने NDA की परीक्षा भी पास कर ली थी पर अंत में उन्हे अनफिट का हवाला देकर Reject कर दिया गया।
इसके बाद उन्होने अपना एक कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया! क्योंकि पटना में उनका ननिहाल था इसलिए उन्होने पटना में ही अपना खुद का कोचिंग संस्थान Khan G.S. Research Center के नाम से शुरू कर दिया। यहां बहुत ही कम फिस पर छात्रो को पढ़ाना शुरू किया। हालांकि शुरूआती दौर में उनके कोचिंग में बहुत कम छात्र ही पढ़ने जाते थे, लेकिन उनके पढ़ाने का तरीका देखकर बहुत जल्द ही छात्रो की भीड़ इकट्टा होने लगी। वे अपने लेक्चर में भोजपुरी भाषा के साथ मनोरंजन की बातो को भी शामिल करके बोलते है।
आज पटना में Khan Sir का एक अलग पहचान है। हर कोई उनके कोचिंग में पढ़ना चाहता है।
Personal life of Khan Sir Patna
Khan Sir अपनी निजी जिंदगी में बहुत ही साधारण तरीके से रहते है। इन्हे पढ़ने और पढ़ाने में काफी दिलचस्पी है। बात करे अगर उनकी शादी - शुदा जिंदगी के बारे में तो उनकी शादी पिछले साल मई महिने में होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नही हो पाई। इनकी मंगेतर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में डॉकटर है।
Income of Khan Sir Patna
Khan Sir Patna का आय का मुख्य स्रोत इनका कोचिंग संस्थान है। इसके अलावे उनका एक Youtube चैनल भी है जिसके माध्यम से भी इनकी कमाई होती है। Khan Sir ने 25 April 2019 को YoutTube पर अपना चैनल 'Khan GS Research Center'के नाम से शुरू किया और इस पर ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया। इनके YouTube चैनल के करीब दो साल हो चुके है और इनके कुल Subscribers 7.66 Million हो गए है और ये लगातार बढ़ते जा रहे है।
ये अपने Youtube चैनल से हर महीने करीब $13.13k से लेकर $213k कमाई कर लेते है।
Social links of Khan Sir Patna
Khan Sir सोशल मिडिया साईट पर भी एक्टिव रहते है। उन्होने Facebook, Instagram पर अपना पेज बना रखा है, जिसपर वे अपने कोचिंग के विडियो के लिंक सेयर करते रहते है। इनके पेज को ज्वॉइन करके इनसे चैट भी किया जा सकता है।
इनके Facebook पेज पर 1.4 Million फ्लॉअर्स और Instagram पेज पर 46.3k फ्लॉअर्स मौजूद है जो Khan Sir की लोकप्रियता के कारण लगातार बढ़ते जा रहे है।
#Facebook Page: Khan Sir Patna
#Instagram Page: Khan Sir Patna
#Youtube Channel: khan GS Research Center
Some Important things of Khan Sir
1.Question: Khan Sir Patna कौन है? और वे क्यों प्रसिद्ध है?
Answer: Khan sir Patna एक भारतीय शिक्षक और Khan GS Research Center के निदेशक है। वें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदशर्न के लिए प्रसिद्ध है।
2.Question: Khan Sir के कोचिंग संस्थान का नाम क्या है, और वो कहां है?
Answer: Khan Sir के कोचिंग संस्थान का नाम Khan GS Research Center है। यह बिहार के पटना शहर में है।
3.Question: Khan Sir का Real Name क्या है?
Answer: Khan Sir का Real Name 'Faizal Khan'है।
4.Question: क्या Khan Sir ऑनलाइन पढ़ाई कराते है?
Answer: हां! Khan Sir ऑनलाइन पढ़ाई कराते है। Youtube चैनल पर इनके विडियो को देख कर ज्ञान हासिल कर सकते है।
0 Comments